लिनक्स को घर ले जाए

लाइव यूएसबी बनाएं

Li-f-e: Linux for Education OS छवि सर्वर पर शामिल है और इसका उपयोग बूटेबल मीडिया बनाने मे किया जा सकता है Admin-Desktop मे बूट करके और फिर mssadmin उपयोगकर्ता द्वारा लॉगिन करे।

ध्यान दें:

बूटेबल मीडिया को बनाते समय “isohybrid” / “EFI” विकल्प को चुने जिसका उद्देश्य उन कम्प्युटर को बूट करना है जो सिर्फ EFI बूटिंग का समर्थन करते है। इस विकल्प से आप लेगेसी हार्डवेयर पर भी बूट कर सकते है, तो इसका उपयोग तब करे जब आपको अपने हार्डवेयर क्षमताओं को लेकर निश्चिंता न हो।

बूटेबल यूएसबी बनाने के लिए " isohybrid" विकल्प का उपयोग आधिकारिक तौर पर सुजाया गया है, और इसलिए यह अधिक विश्वसनीय है। इस बात का ध्यान रखे के इससे यूएसबी डिवाइस पूरी तरह साफ हो जाएगा और विंडोज पीसी मे सामान्य स्टोरेज मीडिया के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

“Ubuntu” / “Legacy” विकल्प का प्रयोग करे यदि आप चाहते है उपकरण को विंडोज पीसी मे सामान्य स्टोरेज मीडिया के रूप में इस्तेमाल करना चाहते है अथवा अपना डाटा संरक्षित रखना चाहते है। इस प्रक्रिया के लिए USB स्टिक पर एक vfat फोरमेटेड पारटिशन की आवश्यकता होगी। बूट मीडिया बनाते समय पारटिशन इस्तेमाल मे नहीं होना चाहये. यदि इस प्रक्रिया से बूटिंग नही हो पाती है तो isohybrid / EFI मोड का प्रयोग करे।

शॉर्टकट के माध्यम से

डेस्कटॉप पर से इनमे से किसी भी लोंचर आइकॉन का उपयोग करे - Live USB GUI EFI अथवा Live USB GUI Legacy आपके बूटेबल मीडिया के पसंद के आधार पर।

मेन्यू के माध्यम से

System Tools -> Live USB GUI

इस प्रक्रिया मे आपसे ISO छवि मांगी जाएगी. Li-f-e.iso फाइल इनमे से किसी एक डायरेक्टरी पाथ पर उपलब्ध है - /recovery/ अथवा /home/mssadmin/

टर्मिनल द्वारा

इस कार्य को एक से अधिक बार करने हेतु कमांड लाइन का प्रयोग करना ज्यादा सुविधाजनक रहेगा।

sudo live-grub-stick --isohybrid /recovery/Li-f-e.iso /dev/sdb

संदर्भ

नीचे दी हुई बाहरी लिंक्स देखे (इसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी) यह सीखने के लिए के यूएसबी स्टिक से कैसे बूट करे और समस्या का निवारण कैसे करे यदि यूएसबी बूट नही होती:

BIOS मे बूट ऑर्डर को बदले

यूएसबी डिवाइस से बूट करे